Edited By PTI News Agency,Updated: 20 May, 2020 01:51 PM

नोएडा, 20 मई (भाषा) कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में फंसे केरल के 18 छात्र-छात्राओं को बुधवार को जिला प्रशासन ने एक विशेष बस से दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा जहां से ये लोग ट्रेन में सवार होकर अपने गृहराज्य जाएंगे।
नोएडा, 20 मई (भाषा) कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में फंसे केरल के 18 छात्र-छात्राओं को बुधवार को जिला प्रशासन ने एक विशेष बस से दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा जहां से ये लोग ट्रेन में सवार होकर अपने गृहराज्य जाएंगे।
जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ग्रेटर नोएडा में 18 छात्र फंस गए थे। ये लोग अपने राज्य वापस जाना चाह रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इनके आवेदन पर इन्हें ट्रेन से केरल भेजने का निर्णय लिया। आज इन्हें बस के माध्यम से सेक्टर 137 से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहां से ये लोग ट्रेन पकड़कर अपने गृह राज्य जाएंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।