Murder: बीजेपी नेता के School Principal की हत्या, बदमाशों ने राह चलते सिर में मारी गोली

Edited By Imran,Updated: 05 Nov, 2024 02:21 PM

principal of bjp leader s school murdered

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले में एक भाजपा नेता के स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राह चलते पीछे से बाइक पर 2 बदमाश आए, सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधानाध्यापक मौके पर गिर गए।

Murder News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले में एक भाजपा नेता के स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राह चलते पीछे से बाइक पर 2 बदमाश आए, सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधानाध्यापक मौके पर गिर गए। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। 

वायरल CCTV फुटेज में प्रिंसिपल को गोली मारने वाले का चेहरा नजर आ रहा है, लेकिन एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था। प्रिंसिपल शबाबुल हसन को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। इसी स्कूल में शबाबुल पढ़ाते थे। स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है।

5 टीमों का गठन
वहीं, इस घटना को लेकर मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि  SOG और सर्विलांस टीम के साथ-साथ CCTV को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। SSP ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें:- Murder of 4 people: वाराणसी में परिवार के 4 लोगों की हत्या, पति ने 2 बेटे और 1 बेटी समेत पत्नी को मारी गोली
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!