ट्रंप के स्वागत के लिए आगरा में जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां, जगह-जगह लगे विशाल बिलबोर्ड

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Feb, 2020 01:27 PM

preparations are going on loudly in agra to welcome trump

यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा शहर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और शहर के हवाईअड्डे तथा ताजमहल के पास सड़कों और चौराहों पर ट्रम्प के स्वागत के वास्ते बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। ट्रम्प...

आगराः यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा शहर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और शहर के हवाईअड्डे तथा ताजमहल के पास सड़कों और चौराहों पर ट्रम्प के स्वागत के वास्ते बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। ट्रम्प सोमवार शाम कुछ समय के लिए शहर में रहेंगे।

हवाईअड्डे से ताजमहल तक ट्रम्प के काफिले का रास्ता करीब 13 किलोमीटर है और रास्ते में हजारों कलाकार विशेष प्रस्तुतियों से उनका स्वागत करेंगे। रास्ते में आने वाले प्रसिद्ध माल रोड पर लगे एक होर्डिंग पर लिखा है ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रम्प का कृष्ण की भूमि पर आगमन पर हार्दिक स्वागत।'' इसके साथ ही ट्रम्प की एक तस्वीर लगी है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़े हैं। संबंधित एक अन्य बिलबोर्ड में दोनों नेता हाथ मिलाते दिखते हैं और इस पर लिखा है,‘‘पवित्र नदियों-यमुना और गंगा की भूमि पर स्वागत।'' इसी तरह के एक अन्य बिलबोर्ड पर लिखा है, ‘‘कला एवं शिल्प की समृद्ध विरासत की भूमि पर स्वागत।'' 

ट्रम्प का सोमवार शाम को आगरा आने का कार्यक्रम है। इससे पहले वह दिन में अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। अमेरिका में पिछले साल आयोजित ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तर्ज पर इस कार्यक्रम को ‘नमस्ते ट्रम्प' नाम दिया गया है। ट्रम्प के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी आएंगे। आगरा प्रशासन इस खास दिन के लिए तैयार है और ‘‘आगरा का सबसे सुंदर रूप'' दिखाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के छावनी स्टेशन के बाहर अटल चौक पर एक बैनर पर शहर में आ रहे लोगों का भी स्वागत किया गया है।

आगरा में ट्रम्प परिवार सूर्यास्त से पहले ताजमहल में करीब एक घंटे बिताएगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ताजमहल परिसर के पास एक बड़ा बिलबोर्ड लगा है जिसमें ट्रम्प और उनकी पत्नी की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रम्प, अमेरिका की प्रथम महिला महामहिम मेलानिया ट्रम्प भारत के 135 करोड़ लोगों की तरफ से आपका स्वागत है।'' अन्य बिलबोर्ड पर लिखा है, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रम्प निवेश की असीम संभावनाओं की भूमि पर आपका स्वागत है।'' 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!