Prayagraj News: सपा MLA रमाकांत यादव को नहीं मिली जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- अपराध बेहद गंभीर

Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Sep, 2023 11:48 AM

prayagraj news sp mla ramakant

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत मामले...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि यह अपराध बेहद गंभीर है, इसलिए याची की जमानत मंजूर नहीं की जा सकती।

PunjabKesari

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रमाकांत यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अपराध बेहद गंभीर प्रवृत्ति का है।ऐसे में याची को जमानत नहीं दी जा सकती है। हालांकि कोर्ट ने निचली अदालत को मामले का ट्रायल 6 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया है।कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर 6 महीने के भीतर ट्रायल पूरा नहीं होता है तो याची की तरफ से हाईकोर्ट का रुख किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, कहा- संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें भगवान श्रीकृष्ण

PunjabKesari

यह है पूरा मामला
आजमगढ़ के अहरौला इलाके में फरवरी 2022 में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी। मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला की जिस दुकान से मृतकों ने शराब खरीदी थी उसके असल मालिक समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव हैं। उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार रंगेश यादव के नाम से शराब की दुकान का लाइसेंस लिया था। पुलिस ने सितंबर 2022 में रमाकांत यादव को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। रमाकांत यादव के खिलाफ कुल 48 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 8 मुकदमे हत्या से संबंधित हैं। वह फिलहाल फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी। लेकिन कोर्ट की तरफ से जमानत देने से इंकार कर दिया गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!