Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jan, 2023 01:22 PM

आजकल लोगों में कुत्तों को पालने का काफी क्रेज (Craze) हैं। ऐसे में कुछ लोग तो हजारों रुपए खर्च कर विदेशी कुत्तों को पालते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी कुत्तों को ही 'जान से ज्यादा प्यार (Love) करते हैं'....
Prayagraj News: आजकल लोगों में कुत्तों को पालने का काफी क्रेज (Craze) हैं। ऐसे में कुछ लोग तो हजारों रुपए खर्च कर विदेशी कुत्तों को पालते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी कुत्तों को ही 'जान से ज्यादा प्यार (Love) करते हैं'। ऐसा ही एक अनोखा (Unique) मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से सामने आया है। जहां एक मालकिन (Mistress) ने अपना पालतू कुत्ता (Dog) गायब होने पर अपने घर के आसपास पोस्टर लगवा दिए है ताकि वह जल्द से जल्द मिल जाए। जिसमें उन्होंने कुत्ते को खोज कर लाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम (Prize) देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़े...UP की इस जेल में कैदियों के लिए खोला गया स्कूल, 26 खतरनाक गुनहगारों को बंदी साथी दे रहा शिक्षा
मोमो के लिए रखा मालकिन ने 10,000 रुपए का इनाम
जानकारी के मुताबिक मामला प्रयागराज जिले के सिविल लाइन नवाब युसूफ रोड का है। जहां की निवासी सुयुक्ति सेठ ने देसी नस्ल का एक स्ट्रीट डॉग पाला था। जिसका नाम मोमो था और वह ढाई साल का था। जिससे वह बेहद प्यार करती हैं। सुयुक्ति के अनुसार, 25 दिसंबर को घर का दरवाजा खुला होने के कारण उसका कुत्ता मोमो कहीं चला गया। जिसके बाद उसके मोमो को काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद अब सुयुक्ति ने कुत्ते मोमो को खोजने के लिए अपने घर के आस-पास पोस्टर लगवा दिए है। जिसमें उन्होंने मोमो का पता बताने वाले के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
ये भी पढे़...वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव और G-20 के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराएं: Yogi Adityanath
फिरोज नामक डाॅग के लिए रखा गया था 5000 रुपए का इनाम
बता दें कि इससे पहले भी एक कुत्ता गायब हो गया था। जिसका नाम फिरोज था, जोकि 21 दिसंबर को शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से गायब हुआ था। जब काफी तलाशने के बाद भी डाॅग नहीं मिला तो उसकी मालकिन सौम्या ने अपने घर के आस पास पोस्टर लगवा दिए थे। जिसमें सौम्या ने डॉग को खोज कर लाने वाले के लिए 5000 रुपए का इनाम रखा था।

लूसी के लिए रखा गया था 10000 रुपए का इनाम
इतना ही नहीं इससे पहले एक लूसी नाम की बिल्ली भी गायब हुई थी। जिसको पालने वाले मोहम्मद ताहिर (निवासी सिविल लाइन इलाके) ने उसके लिए 10000 रुपए का इनाम रखा था। हालांकि बिल्ली कुछ दिनों बाद अपने आप घर वापस लौट आई थी।