डाक विभाग की पहल: स्पीड पोस्ट से श्रद्धालुओं के घर भेजेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Feb, 2023 10:28 PM

prasad of kashi vishwanath will be sent to devotees homes by speed post

अगर आप श्री काशी विश्वनाथ धाम के भक्त हैं और महाशिवरात्रि पर वहां का प्रसाद चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब 251 रूपये के शुल्क पर आपको घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिलेगा। ये संभव हुआ है भारतीय डाक की वजह से जिसने भोले बाबा के भक्तों तक उनका...

वाराणसी: अगर आप श्री काशी विश्वनाथ धाम के भक्त हैं और महाशिवरात्रि पर वहां का प्रसाद चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब 251 रूपये के शुल्क पर आपको घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिलेगा। ये संभव हुआ है भारतीय डाक की वजह से जिसने भोले बाबा के भक्तों तक उनका प्रसाद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
PunjabKesari
घर बैठे मिलेगा बाबा विश्वनाथ का प्रसाद
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद अब श्रद्धालु डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट से घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक समझौते के तहत प्रसाद नए प्रारूप में लोगों को स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी डाकघर से 251 रूपये का ई-मनीऑडर्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्व) मंडल-221001 के पक्ष में भेजना होगा। ई-मनीआडर्र प्राप्त होते ही प्रसाद प्राप्तकर्ता को तुरंत भेज दिया जाएगा। प्रसाद उचित पैकेजिंग के साथ टेम्पर प्रूफ लिफाफे में होगा।       
PunjabKesari
6500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक इस सुविधा का लाभ उठाया
यादव ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में 6500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक इस सुविधा का लाभ उठाया है। प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का चित्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, रुद्राक्ष की 108 माला, बेल पत्र, माता अन्नपूर्णा, भभूति, रक्षा के साथ अंकित भोले बाबा की छवि वाला सिक्का,सूत्र, रुद्राक्ष की माला, सूखे मेवे और मिश्री का पैकेट शामिल होगा। वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्व मंडल राजन ने बताया कि वाराणसी सिटी पोस्ट ऑफिस के काउंटर से भी कार्य समय में कोई भी श्रद्धालु मात्र 201 रूपये में प्रसाद प्राप्त कर सकता है। ईएमओ भेजने के लिए पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा, ताकि संबंधित श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट बुकिंग विवरण एसएमएस के माध्यम से भेजा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!