Politics News: अखिलेश यादव पर मायावती ने इस अंदाज में कसा तंज, कहा- 'PDA का मतलब परिवार दल एलाइंस'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jun, 2023 03:13 PM

politics news meaning of pda pariwar dal alliance

Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यकों को लुभाने के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रयास पर प्रहार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि परिवारवाद की पोषक सपा का इन वर्गों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है...

Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यकों को लुभाने के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रयास पर प्रहार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि परिवारवाद की पोषक सपा का इन वर्गों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है और पीडीए (पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक) का राग तुकबंदी के सिवाय और कुछ नहीं है।

PunjabKesari

'PDA का मतलब परिवार दल एलाइंस'
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया  कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।

PunjabKesari

भाजपा नीत राजग को अगले साल के आम चुनावों में ‘पीडीए' हरायेगा
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले शनिवार को कहा था कि भाजपा नीत राजग को अगले साल के आम चुनावों में ‘पीडीए' हरायेगा। पीडीए को उन्होंने ‘पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के रूप में परिभाषित किया था। यादव ने दावा किया था कि अगर बड़े राष्ट्रीय दलों ने साथ दिया तो लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा का सफाया तय है।

PunjabKesari

सरकार बिजली व्यवस्था सुधारे और अस्पतालों में बिजली कटौती ना करे
भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली की समस्या को लेकर मायावती ने कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी ने लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा है, जिससे बलिया व अन्य जिलों से मौत की खबरें अति-दु:खद। सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती ना करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!