Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Aug, 2025 11:27 PM

हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। मंगलवार को शिवमूर्ति मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने आधुनिक युवतियों के रहन-सहन, सोशल मीडिया के प्रभाव और तथाकथित धर्मांतरण पर तीखे शब्दों...
Muzaffarnagar News: हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। मंगलवार को शिवमूर्ति मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने आधुनिक युवतियों के रहन-सहन, सोशल मीडिया के प्रभाव और तथाकथित धर्मांतरण पर तीखे शब्दों में अपनी राय रखी।

साध्वी प्राची ने कहा, "जो लड़कियां चार-चार बॉयफ्रेंड रखती हैं, वे कभी घर नहीं बसा सकतीं। ये पश्चिमी अपसंस्कृति हमारे परिवारों को तोड़ रही है।" उन्होंने मेरठ के सौरभ हत्याकांड और इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि "इन मामलों में पत्नियों ने अपने पति को गैर मर्दों के चक्कर में मार डाला।"
साध्वी प्राची के 5 प्रमुख बयान-
1. बॉयफ्रेंड कल्चर भारतीय संस्कृति के खिलाफ
साध्वी ने कहा, "आज की लड़कियां फैशन में बॉयफ्रेंड बनाती हैं, लेकिन ये जीवन नहीं बर्बादी की राह है। इससे मां-बाप की भी समाज में नाक कटती है।"
2. "इंस्टाग्राम बेटियों को अश्लीलता की ओर ले जा रहा है"
उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर कहा, "इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लड़कियां अश्लील वीडियो डाल रही हैं, पैसे के लिए कपड़े उतार रही हैं। ये भारतीय संस्कृति नहीं है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को इससे दूर रखें।"
3. धर्मांतरण पर तीखा हमला- "छांगुर जैसे ढोंगियों को चौराहे पर फांसी हो"
धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर साध्वी ने कहा, "जो लोग हिंदुओं को फंसा कर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, उन्हें देशद्रोही घोषित कर चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए।"
4. "केवल भारतीय संस्कृति ही परिवारों को बचा सकती है"
उन्होंने कहा, "भारतीय संस्कृति का पालन ही घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को जोड़ता है। जो लड़कियां अश्लीलता परोस रही हैं, वे खुद भी नष्ट होंगी और समाज को भी नुकसान पहुंचा रही हैं।"
5. मदरसों पर पुराना बयान दोहराया
साध्वी ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, "मदरसे शिक्षा के केंद्र नहीं, आतंकवाद की फैक्ट्रियां हैं। यहां जिहादी मानसिकता को जन्म दिया जा रहा है। सरकार को इन पर लगाम लगानी चाहिए।"