Edited By Ramkesh,Updated: 12 Apr, 2023 08:05 PM

माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6:00 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि...
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6:00 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा की बृहस्पतिवार को अतीक अहमद को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल माफिया अब रात नेनी जेल में ही काटेगा। कल सुबह उसकी पेशी होगी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के एकाउंटेंट, वकील के घर ईडी का छापा, मिले कई अहम कागजात
माफिया अतीक अहमद(Atique Ahmed) के आर्थिक साम्राज्य पर अरबों रुपये की चोट पहुंचाने के बाद उसके करीबियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने सख्ती शुरू कर दी है… प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रयागराज(Prayagraj) में अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता कैदी खान शौकत के घर पर छापेमारी की। अतीक अहमद के करीबियों के घर पर ED का छापा, अतीक के वकील खान सौनक हनीफ के घर पर ED का छापा,