‘जय भीम' के नारे को लेकर नहीं.. इस वजह से हुई तीन युवकों की पिटाई, पुलिस ने बताई सच्चाई

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2025 02:44 PM

three youths were beaten up not because of the slogan  jai bhim

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक गांव में कुछ युवकों को ‘जय भीम' का नारा लगाने के लिए बुरी तरह से कथित तौर पर पीटने की खबर का पुलिस ने सोमवार को खंडन कर दिया और बताया कि यह दावा ‘झूठा' है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल...

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक गांव में कुछ युवकों को ‘जय भीम' का नारा लगाने के लिए बुरी तरह से कथित तौर पर पीटने की खबर का पुलिस ने सोमवार को खंडन कर दिया और बताया कि यह दावा ‘झूठा' है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

पुलिस के अनुसार, लोधा थानाक्षेत्र के चिकावती गांव में रविवार को तीन युवकों पर एक स्कूली छात्रा ने कथित तौर पर छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी का आरोप लगाया था, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों की बुरी तरह से पिटाई की थी। पुलिस ने युवकों द्वारा जय भीम का नारा लगाने पर पिटाई से इनकार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजीव तोमर ने रविवार रात संवाददाताओं को बताया कि 20 वर्षीय छविकांत, राहुल और प्रदीप नाम के तीन आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तोमर ने बताया कि घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के इरादे से गलत सूचना प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

6/0

1.0

Gujarat Titans are 6 for 0 with 19.0 overs left

RR 6.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!