Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2023 03:50 PM
#ED #AtiqueAhmed #Raid
माफिया अतीक अहमद(Atique Ahmed) के आर्थिक साम्राज्य पर अरबों रुपये की चोट पहुंचाने के बाद उसके करीबियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने सख्ती शुरू कर दी है… प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रयागराज(Prayagraj) में अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता कैदी खान शौकत के घर पर छापेमारी की। अतीक अहमद के करीबियों के घर पर ED का छापा, अतीक के वकील खान सौनक हनीफ के घर पर ED का छापा, प्रीतम नगर स्थित घर पर ED का छापा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, अतीक अहमद के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के घर पर भी ED का छापा, लूकरगंज में अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के घर पर ED का छापा, ED के छापे के दौरान मिले कई अहम दस्तावेज- सूत्र।