Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2024 04:48 PM
उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच हो रही मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ के शहरी और देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने है । जहां मुठभेड़ में घायल...
मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच हो रही मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ के शहरी और देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बने है । जहां मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है ।
दरअसल, मेरठ के देहात क्षेत्र के थाना सरधना क्षेत्र के कालंद गांव में बीती 4 तारीख को 8 साल की मासूम आफिया की हत्या कर दी गई थी । इस हत्या के मामले में हत्यारोपी कैफ को थाना सरधना पुलिस तलाश कर रही थी और उस पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था । इसी बीच थाना सरधना पुलिस को नहर की पटरी के पास पेट्रोलिंग के दौरान सामने से आते हुए संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया जिस पर संदिग्ध व्यक्ति ने रुकने की जगह पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी पुलिस फायरिंग में संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस की गोली लगी जिसकी पहचान कैफ नाम के युवक के रूप में हुई है ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती 16 जून को मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूटपाट के बाद हत्या कर देने की घटना हुई थी । इस मामले में तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे जिनमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तीसरा हत्यारोपी फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात थाना लोहिया नगर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बजोट पुलिया के पास से हत्यारोपी उमर जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी । खुद को घिरता देख हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया और जवाबी पुलिस फायरिंग में हत्यारोपी उमर को पुलिस की गोली लगी । उमर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी से एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ अवैध असलाह भी बरामद किया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश पर तीन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं । साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हत्यारोपी को न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।