अजब प्रेम की गजब कहानी: हिस्ट्रीशीटर के प्यार में डूबी महिला कांस्टेबल ने रचाई शादी

Edited By Deepika Rajput,Updated: 08 Aug, 2019 02:42 PM

police constable married history sheeter

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। जहां एक महिला कांस्टेबल का दिल हिस्ट्रीशीटर पर आ गया। प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी रचा ली।

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। जहां एक महिला कांस्टेबल का दिल हिस्ट्रीशीटर पर आ गया। प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी रचा ली। महिला कॉन्स्टेबल और गैंगस्टर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। कानून के रखवाले और अपराधी के बीच की ये प्रेम कहानी बेहद रोमांचक हैं।

राहुल दनकौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और महिला कॉन्स्टेबल ग्रेटर नोएडा में ड्यूटी कर रही है। जेल में रहने के दौरान जब राहुल पेशी पर आता तो उसे कोर्ट के बंदी गृह में रखा जाता। वहीं पर महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी। वहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया। फिर राहुल के जमानत पर बाहर आने पर दोनों ने शादी रचा ली।

दुजाना गैंग का शार्प शूटर है अनिल
राहुल अनिल दुजाना गैंग से जुड़ा है और उनका शार्प शूटर है। 2014 में दनकौर में बिजनसमैन मनमोहन गोयल की हत्या हुई थी। इसमें जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उसमें राहुल भी शामिल था। बाद में खबरें आई थीं कि वह हत्या जमीन से जुड़े विवाद में अनिल दुजाना ने ही करवाई थी। उस पर किसी वक्त 5 हजार रुपये का इनाम भी था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!