तीन पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गला व मुंह बांध करके पशुओं को रखा था एक दूसरे के ऊपर

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 14 Oct, 2020 03:03 PM

police arrested three cattle smugglers strangled and kept animals

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को तीन पशु तस्करों को दबोच कर उनके पास से 19 पशु बरामद किए है। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश...

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को तीन पशु तस्करों को दबोच कर उनके पास से 19 पशु बरामद किए है। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि पुलिस ने रात्रि गश्त में चेकिंग के दौरान तुर मोड़ के पास एक पिकअप वाहन को पकड़ा। जिसमे तलाशी के दौरान 19 नग भैंस प्रजाति के पशु बरामद किए गए।

बता दें कि इन पशुओं को बेहद छोटी और संकरी जगह में गला व मुंह बांध करके एक दूसरे के ऊपर चढ़ा कर अत्यंत बेरहमी से रखा गया था। मौके पर वाहन में सवार तीन पशु तस्करों को भी पकड़ा गया। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों पशु तस्कर अर्जुन,दानिश और पप्पू कुरेसी पनवाड़ी कस्बे के निवासी बताये गए है। पुलिस से पूछताछ में उन्होंने पशुओं को तस्करी करके सीमावर्ती मध्य प्रदेश पहुचाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!