बुंदेलों की भूमि महोबा में PM मोदी ने अर्जुन सहायक परियोजना का किया शुभारंभ, अब दूर होगी 'पानी की किल्लत'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Nov, 2021 04:32 PM

pm modi launched arjun sahayak project in mahoba the land

बुंदेलों की भूमि महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगातों का पिटारा खोला। पीएम ने यहां अर्जुन सहायक योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि जौन महोबा की धरा में आल्हा और ऊदल और वीर चंदेलों की वीरता कण कण में समाई...

महोबा: बुंदेलों की भूमि महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगातों का पिटारा खोला। पीएम ने यहां अर्जुन सहायक योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि जौन महोबा की धरा में आल्हा और ऊदल और वीर चंदेलों की वीरता कण कण में समाई है, वह महोबा की धरती को हमार कोटि कोटि प्रणाम पहुंचे।

महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग की अनुभूति होती है-PM 
पीएम ने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग की अनुभूति होती है, इस समय देश की आज़ादी में जनजातीय समुदाय के योगदान के लिए जनजातीय सप्ताह मनाया जा रहा। गुरु नानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है, शुभकामनाएं देता हूं। आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन भी है। बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बन्द कमरों से निकाल कर देश के कोने कोने में लाये हैं ये महोबा इस बात का गवाह है। 

'4 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा, पीढ़ियों के इंतज़ार आज खत्म हो गया'
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यहां से देश के उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी, मुझे याद है मैंने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाऊंगा, महोबा में वो किया गया वादा पूरा हो चुका है। आज मैं आप बुंदेलखंडी भाइयों बहनों को बहुत बड़ी सौगात देने आया हूं। 3 हजार करोड़ से ज्यादा लागत से बनी इन परियोजनाओं से हमीरपुर, ललितपुर बांदा के लाखों किसान परिवार को लाभ मिलेगा। 4 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। पीढ़ियों के इंतज़ार आज खत्म हो गया।आपका विश्वास मेरी सर आंखों पर है।

महोबा सहित ये पूरा क्षेत्र कभी जल संरक्षण का उत्तम मॉडल हुआ करता था...
उन्होंने कहा कि महोबा सहित ये पूरा क्षेत्र कभी जल संरक्षण का उत्तम मॉडल हुआ करता था, बुंदेलों चंदेलों परिहार राजाओं के समय के तालाब इसके उदाहरण हैं। यही चित्रकूट बुंदेलखंड है, जिसने वनवास में प्रभु राम का साथ दिया। समय के साथ यही क्षेत्र पानी की चुनौती और पलायन का केंद्र कैसे बन गया, क्यों लोग यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगी। इन सवालों को महोबा और बुन्देलखण्ड के लोग भली भांति जानते हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने इस क्षेत्र का दोहन किया। माफियाओं ने यहां के संसाधनों का दुरुपयोग किया। अब कैसे इनपर बुलडोज़र चल रहा है। ये लोग कैसे भी शोर मचा लें, लेकिन काम नहीं रुकने वाला है। इन लोगों ने जैसा बर्ताव किया उसे बुंदेलखंड के लोग नही भूल सकते। 

पिछली सरकारों ने फीते बहुत काटे, लेकिन क्या किया ये आप भी जानते हैं...
पीएम मोदी ने कहा कि नलकूप ताल तलैया के नाम पर इन लोगों ने फीते बहुत काटे, लेकिन क्या किया ये आप भी जानते हैं। खुदाई पानी मे कमीशन,सूखा राहत में घोटाले हुए, आपका परिवार बून्द बून्द तरसे इनसे उनका कोई सरोकार नही था। बरसो तक ये अर्जुन सहायक अधूरी पड़ी रही। 2014 के बाद जब मैंने देखा तो उन योजनाओं का रिकॉर्ड मंगवाया। परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थी। वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि से हमने अब तक 1 लाख 62 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे हैं।

'पहले बुंदेलखंड से अलग नहीं थे गुजरात से हालात, अब कच्छ के रेगिस्तान तक पानी पहुंच रहा'
उन्होंने कहा कि मैं जिस गुजरात से आता हूं वहां के जो पहले हालात थे वो यहां बुंदेलखंड से अलग नहीं थे, आज कच्छ के रेगिस्तान तक पानी पहुंच रहा है, जैसी सफलता हमने वहां पाई वही यहां भी होने जा रहा है। परिवारवादियों की सरकारों ने वर्षो तक प्यासा रखा,कर्मयोगियों ने 2 साल के अंदर हर घर नल दिया। कर्मयोगियों की डबल इंजन सरकारों ने स्कूलों में बेटियों के लिए टॉयलेट बनवाएं। जब गरीब कल्याण की इच्छा हो तो ऐसे ही कार्य होते हैं। 

पिछली सरकारें लूटकर नहीं थकती थीं, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं...
दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने लूटने वाली सरकारें देखीं हैं, पहली बार बुंदेलखंड के लोग, यहां के विकास के लिए काम करने वाली सरकार को देख रहे हैं। वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं। किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है। ये समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं,केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है, सभी पक्षों से संवाद करके रास्ता निकाला है। 
 
'हमने किसानों के लिए पूरी रकम सीधे उनके घर तक पहुंचाई'
परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थी, हमने किसानों के लिए पूरी रकम सीधे उनके घर तक पहुंचाई है। परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थी। वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि से हमने अब तक 1 लाख 62 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!