Pilibhit News: दो सांडों की लड़ाई के चपेट में आया बुजुर्ग व्यक्ति, अस्पताल में मौत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2023 08:18 PM

pilibhit elderly man came under the grip of two bulls fight died in hospital

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में दो आवारा सांडों (Two Stray Bulls) की लड़ाई की चपेट में आकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में दो आवारा सांडों (Two Stray Bulls) की लड़ाई की चपेट में आकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
शहर कोतवाल नरेश त्यागी (Naresh Tyagi) ने बताया कि सांड़ के हमले में क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल की बुधवार शाम को मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आवारा पशुओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई।

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल बुधवार शाम को गांव के एक दुकान के बाहर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दो सांड़ आपस में लड़ते हुए आए और बुजुर्ग को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि एक सांड बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटक दिया। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!