Mahoba News: 500 साल पुराने मंदिर के पुजारी को पहले किया बेहोश, फिर अष्टधातु की 3 मूर्तियां चोरी कर ले उड़े बदमाश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 May, 2025 01:27 AM

mahoba news the priest of the 500 year old temple was first made unconscious

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में स्थित पांच सौ साल पुराने एक मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा करोड़ों रूपये कीमत की अष्टधातु की तीन मूर्तीयां चोरी कर लिए जाने से ह्ड़कंप मचा है।

Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में स्थित पांच सौ साल पुराने एक मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा करोड़ों रूपये कीमत की अष्टधातु की तीन मूर्तीयां चोरी कर लिए जाने से ह्ड़कंप मचा है।

चोर मंदिर से सटे पेड़ पर चढ़ कर रस्सी के सहारे आंगन में उतरे
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पहरा गांव में सघन बस्ती के निकट स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर में बदमाशों ने वारदात को मध्य रात्रि में अंजाम दिया। ज़ब गांव में चारो ओर सन्नाटा पसरा था और मंदिर के पुजारी भरत दास अपने कमरे में सो रहे थे। कहा जा रहा है कि चोर मंदिर से सटे पेड़ पर चढ़ कर रस्सी के सहारे नीचे आंगन में उतरे।

पुजारी को किसी नशीली वस्तु के सहारे बेहोश किया
उन्होंने पुजारी को किसी नशीली वस्तु के सहारे बेहोश कर दिया और मंदिर में स्थापित राम जानकी एवं लक्ष्मण की मूर्तीयां चोरी करके ले उड़े। बदमाशों ने चोरी करके वापस जाते समय मुख्य द्वार का उपयोग किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!