बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों को घर में चोरी होने का सता रहा डर, 7 दिनों से हैं दूर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Sep, 2019 04:11 PM

people living in flood relief camp fearing theft in house

प्रयागराज में आए जलप्रलय ने कई हजार लोगों को घर से बेघर कर दिया है। खतरे के निशान से तकरीबन 1 मीटर ऊपर बह रही गंगा और यमुना ने निचले इलाकों के घरो कों अपने आगोश में ले लिया है। जिसकी वजह से हजारों लोग सरकार द्वारा बनाए...

प्रयागराजः प्रयागराज में आए जलप्रलय ने कई हजार लोगों को घर से बेघर कर दिया है। खतरे के निशान से तकरीबन 1 मीटर ऊपर बह रही गंगा और यमुना ने निचले इलाकों के घरो कों अपने आगोश में ले लिया है। जिसकी वजह से हजारों लोग सरकार द्वारा बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
प्रयागराज शहर में 11 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं कुछ लोग अपना गृहस्थी का समान साथ में लेकर रह रहे हैं, तो कुछ लोगों ने अपना समान घर पर ही छोड़ कर रखा है। बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों को अब अपने घर में चोरी होने का डर सता रहा है। तकरीबन 1 हफ्ते से रह रहे इस शिविर में उनको अपने घर की याद आ रही है।
PunjabKesari
साथ ही उनका कहना है कि इस शिविर में कोई दिक्कत तो नहीं, लेकिन एक हफ्ते से दूर अपने घर से दूर रहने को मजबूर हैं। हमारी टीम ने कैंट क्षेत्र के बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया। ये वहीं शिविर है जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत सामग्री बांटी थी और इसी शिविर में रहने वाले लोगों से बात की थी इस शिविर में बाढ़ प्रभावित के कई मोहल्ले के लोग रह रहे है।
PunjabKesari
सीएम योगी से मिलने के बाद जब हमने इनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ये हर साल की समस्या है, लेकिन इस साल पानी कुछ ज्यादा बढ़ गया। अब सभी लोग यही अपील कर रहे हैं कि इस इलाके में एक बांध बनाया जाए जिसकी बाद बाढ़ का पानी इस इलाके में नहीं आएगा।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!