Edited By Ramkesh,Updated: 08 Oct, 2025 03:37 PM

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की हालिया आज़म खान से मुलाकात राजनीतिक मजबूरी में हुई है, क्योंकि उन्हें डर है कि आज़म खान और...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की हालिया आज़म खान से मुलाकात राजनीतिक मजबूरी में हुई है, क्योंकि उन्हें डर है कि आज़म खान और शिवपाल यादव मिलकर नई पार्टी न बना लें।
चुनाव की आहट से आजम से मिल रहे हैं अखिलेश
राजभर ने तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश यादव को अब चुनाव नज़दीक आने पर आज़म खान की याद आई है। 23 महीने तक वे जेल में रहे, लेकिन अखिलेश एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए। अब जब चुनाव की आहट है, तो डर के कारण मजबूरन आज़म खान से मिलने पहुंचे हैं।”
आज़म खान पार्टी में मजबूत बने रहें नहीं चाहते अखिलेश
मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने कभी नहीं चाहा कि आज़म खान पार्टी में मजबूत बने रहें। “अखिलेश यादव आज़म खान को किनारे करना चाहते थे, इसलिए जब वे मुश्किल में थे, तब कोई सहयोग नहीं दिया गया। अब समाजवादी पार्टी के अंदर टूट के डर से वे सॉफ्ट रुख दिखा रहे हैं।
अखिलेश को सता रहा है पार्टी में टूट का डर
राजभर ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी में आज़म खान और शिवपाल सिंह यादव की गहरी पकड़ है, जिससे अखिलेश चिंतित हैं। “अखिलेश को डर है कि अगर दोनों नेता एक साथ आ गए, तो पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है। राजभर के इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश-आज़म मुलाकात से जहां सपा में सियासी समीकरण बदल सकते हैं, वहीं राजभर का बयान विपक्षी गठबंधन में मतभेदों की झलक भी दिखाता है।