Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Jan, 2023 01:44 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से बार-बार बलात्कार (Rape) करने के आरोप में एक शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से बार-बार बलात्कार (Rape) करने के आरोप में एक शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस (Noida Police) ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के नट की मढैया में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ अजय ने कथित रूप से बलात्कार किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बीटा-2 पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मुताबिक, उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।