निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में यूपी ने तोड़ा गुजरात का रिकॉर्ड... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 12 Feb, 2023 07:12 AM

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गईं निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश...

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गईं निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। कोर्ट आरोपी  विधायक की पत्नी उनके उनके ड्राइवर को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दरअसल, जिला प्रशासन और पुलिस की छापेमारी के दौरान अब्बास की पत्नी के पास छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली थी, जिसके आरोप में पुलिस ने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी और डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास के चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोर्ट ने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा, जेल अधीक्षक समेत 8 जेल कर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गईं निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में यूपी ने तोड़ा गुजरात का रिकॉर्ड, अब तक सबसे अधिक मिला निवेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit-2023) का कल 10 फरवरी को शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम.

UP GIS-2023: CM योगी बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए UP में निवेश जरूरी
निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को सबसे अनुकूल और सुरक्षित राज्य करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से अपील की कि UP में निवेश का भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) की गति को तेज करने के समान होगा

स्मृति ईरानी और बेबी रानी मौर्य ने आगरा में की G20 सम्मेलन की शुरुआत, दीप प्रज्वलित कर किया आगाज
उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर G 20 सम्मेलन की शुरुआत की। आज यानी 11 फरवरी को G 20 सम्मेलन का पहला

Kanpur News: विधायक इरफान सोलंकी व शौकत अली की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत 27 फ्लैट किए गए सील
जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत अली की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, कानपुर ने दो अपार्टमेंट के 27 फ्लैट सील किए हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट को भी सील करके जब्त किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर, डबल इंजन सरकार का लाभ उठाएं
लखनऊ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को लखनऊ में UPGIS-23 में आए निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में भारते के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर हैं। निवेशक एक निर्णायक और डबल इंजन सरकार का लाभ उठाएं।

अब्बास अंसारी मामले में बड़ी कार्रवाई, चित्रकूट जेलर अशोक सागर सहित 5 जेल वार्डेन सस्पेंड
ब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की गिरफ्तारी के बाद जेल प्रशासन की सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक आनंद सागर, डिप्टी जेलर व 5 जेल वार्डेन को सस्पेंड 

दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथी पर बोले CM योगी- डबल इंजन सरकार ने गरीबों को भुखमरी से बचाया
लखनऊ : शनिवार को राजधानी लखनऊ में भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रबल समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

Global Investors Submit 2023: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले-यूपी के पास हर क्षेत्र में बेहतरीन नीतियां हैं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Deputy CM Keshav Prasad Maurya ) ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में राज्य के पास 'बेहतरीन नीतियां' हैं और यहां ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023' (जीआईएस-2023) के जरिये...

UP में बड़ा निवेश करेगा जपान का HMI ग्रुप, वाराणसी और अयोध्या समेत 30 शहरों में खोलेगा होटल
जापान (Japan) के प्रसिद्ध होटल समूह होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (HMI) ने उत्तर प्रदेश में 30 नए होटल बनाने का ऐलान किया है। लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!