UP GIS-2023: CM योगी बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए UP में निवेश जरूरी

Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Feb, 2023 06:07 PM

cm yogi said  investment in up is necessary for the development

निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को सबसे अनुकूल और सुरक्षित राज्य करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से अपील की कि UP में निवेश का भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) की गति को तेज करने के समान होगा....

लखनऊ: निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को सबसे अनुकूल और सुरक्षित राज्य करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से अपील की कि UP में निवेश का भारत की अर्थव्यवस्था (Economy) की गति को तेज करने के समान होगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS-2023) में पाटर्नर कंट्री (Partner Country) के तौर पर जुड़े नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए योगी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर, डबल इंजन सरकार का लाभ उठाएं

'हमने प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में 23 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता को बढ़ाया है'
नीदरलैंड के उच्चायुक्त माटिर्न वेन डेन बर्ग के नेतृत्व में आए डच प्रतिनिधिमंडल के प्रति आभार जताते हुए योगी ने कहा कि नीदरलैंड के जुड़ने से हमारी सहभागिता और मजबूत होगी। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्याप्त असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास देश की 11 प्रतिशत भूमि है, लेकिन हम भारत के बीस प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन करते हैं। फूड प्रोसेसिंग में उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा केंद्र है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में 23 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता को बढ़ाया है। गन्ना, आलू और दुग्ध के उत्पादन में देश में नंबर एक हैं। बेहतर कानून व्यवस्था, अच्छी कनेक्टिविटी और निर्बाध विद्युत की उपलब्धता से उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बना है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...G20 Summit: महिला सशक्तिकरण पर हुआ मंथन, स्मृति ईरानी बोलीं- भारत का जी-20 का अध्यक्ष बनना, हमारे लिए ऐतिहासिक पल

कंपनियों का निवेश सुरक्षित रहेगा और हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी- CM योगी
योगी ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को बेहतर करने के लिए एफडीआर तकनीक को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसे देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। पांच एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हमने प्रदेश के सभी हिस्सों को जोड़ा है। हमारी इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है। आज उत्तर प्रदेश से किसी भी राज्य में जाना और आना बहुत आसान और सुविधाजनक है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां निवेश करने वाली कंपनियों का निवेश सुरक्षित रहेगा और हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी। इस मौके पर नीदरलैंड के उच्चायुक्त माटिर्न वेन डेन बर्ग ने कहा कि यह सम्मेलन निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आकर्षित करने में सफल रहा है। डच कंपनियों के प्रतिनिधियों से परिचय कराते हुए नीदरलैंड के उच्चायुक्त ने कहा कि खाद्य, ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में नीदरलैंड की और कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!