नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती आज, CM योगी बोले- भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक रहे हैं नेताजी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Jan, 2024 01:11 PM

netaji subhash chandra bose s birth anniversary today cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं। मंगलवार को मु...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं। मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिवर्तन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज जब 127वीं पावन जयंती पर उन्हें (बोस) स्मरण कर रहे हैं तो आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की रणनीति क्या होनी चाहिए, इन स्थितियों में अब हमारे सामने ‘सक्षम' भारत है। पूरी दुनिया नए भारत की ओर देख रही है। भारत विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है।'' 
PunjabKesari
योगी ने कहा, ‘‘सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में आयोजित करने और साप्ताहिक आयोजन को इससे जोड़ने का कार्यक्रम बनाया है। नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने युवाओं को भारत के पराक्रम से जोड़ने का कार्य किया है।'' नेताजी के संघर्ष व बलिदान की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, ‘‘नेताजी ने युवाओं में ऊर्जा भरी। भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान उन्होंने युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करके लड़ने की नयी प्रेरणा दी थी। न केवल भारत, बल्कि बाहर भी हमें देश की आजादी की लड़ाई को कैसे आगे ले जाना है, नेताजी ने उस समय इसकी गजब रणनीति तैयार की थी।'' 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज उसी का परिणाम है कि जब हम भारत के बाहर जाते हैं तो बहुत सारी जगहों पर हमें नेताजी से जुड़े स्थल देखने को मिलते हैं। नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं।'' योगी ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया और नौजवानों से आह्वान करते हुए ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'' का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश की आजादी के इस मंत्र की बदौलत लाखों युवा सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हो गए। युवा व हर भारतवासी आजाद हिंद फौज के नेतृत्व में लड़ी जाने वाली लड़ाई का हिस्सा बना। नेताजी ने न केवल भारत, बल्कि म्यांमा, सिंगापुर समेत दुनिया के कई देशों में इस लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य भी किया।'' 

उन्‍होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि हर भारतवासी नेताजी के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव रखता है।'' योगी ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए जो भी कर पाएंगे, वह कम होगा। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हर व्यक्ति कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे, यही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धा व सम्मान होगा। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!