Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Jul, 2022 03:31 PM

मुस्लिम व्यक्ति से वंदे मातरम और भारत माता की जय बुलवाने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जय बोलने के बाद भी कुछ युवक मुस्लिम व्यक्ति के गाल पर तमाचा जड़ देते हैं।
मथुरा: मुस्लिम व्यक्ति से वंदे मातरम और भारत माता की जय बुलवाने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जय बोलने के बाद भी कुछ युवक मुस्लिम व्यक्ति के गाल पर तमाचा जड़ देते हैं। युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना फरह में मुकद्दमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला फरह थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव का है। चंद्रवीर अपने साथियों के साथ धर्मपुरा नहर पर जा रहा था। तभी नहर के पास बैठे मुबीन को इन युवकों ने भारत माता की जय, जय हिंद बोलने के लिए उकसाया। इस पर मुबीन ने शालीनता के साथ भारत माता की जय नारे लगाए। इसके बाद चंद्रवीर ने मुबीन को जोरदार तमाचा मारा और आपत्तिजनक शब्द कहा। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मुबीन की शिकायत पर फरह थाना पुलिस ने चंद्रवीर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।