Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Jul, 2025 09:34 AM

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कथित तौर पर एक वर्ग विशेष की लड़कियों को धन और उपहार का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म करता था...
बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कथित तौर पर एक वर्ग विशेष की लड़कियों को धन और उपहार का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी पहले उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाता था, फिर मीठी-मीठी बातें कर उन्हें बुलाता और उनके साथ रेप करता था। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस में जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी आसिफ (25) के रूप में हुई है। मामला जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र का है। यहां पर आसिफ़ ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य कृषि उपकरण रखकर आस-पास गांवों में कृषि कार्य में सहयोग करता है। लोग उसे मोबाइल पर फोन कर बुलाते हैं और वह अक्सर उसी नंबर पर काल करता है। यदि मोबाइल कोई लड़की उठाती थी तो उससे अच्छी-अच्छी बातें एवं उपहार देने की बात कर अपने प्रेम जाल में उसे फंसाता था और फिर उनसे मिल कर दुष्कर्म करता था।''
धन की लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म किया
इसी तरह आसिफ ने गौरा चौराहा थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय एक युवती एवं उसकी रिश्तेदार 23 वर्षीय युवती को धन की लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद उनके (युवतियों के) परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।