‘मम्मी-पापा रोना मत’, मेरी पत्नी के संबंध मामा से... मोबाइल में हैं सभी सबूत, 4 पेज का सुसाइड नोट लिख युवक ने दी जान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Apr, 2025 06:09 PM

mummy papa don t cry my wife has relations with her maternal uncle

इटावा में पत्नी के अवैध संबंध और ससुरालियों के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत के बाद 4 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट पूरा राज खोलकर सामने रख दिया।

Etawah News, (अरवीन): इटावा में पत्नी के अवैध संबंध और ससुरालियों के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत के बाद 4 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट पूरा राज खोलकर सामने रख दिया। दरअसल, इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ऊनवा संतोषपुर गांव में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित कुमार पुत्र रामवीर सिंह ने अपने घर के दूसरे मंजिल पर पंखे के कुंडे से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास, साली और साले को जिम्मेदार ठहराया है।

शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे
परिजनों के अनुसार अमित की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकी नाम की युवती से हुई थी और दोनों का चार माह का बेटा भी है। हालांकि, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे और अक्सर विवाद होते थे। कुछ दिन पहले अमित की पत्नी मायके चली गई थी। घटना के समय उसके पिता निमंत्रण में गए हुए थे और मां घर के बाहर काम कर रही थीं। जब काफी देर तक अमित बाहर नहीं आया तो उसकी मां ऊपर गईं और कमरे में पंखे से लटका हुआ शव देख कर चीख पड़ीं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मम्मी पापा रोना मत, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी...
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं। सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है। मम्मी-पापा रोना मत, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी के मामा से अवैध संबंध होने की बात भी लिखी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सुसाइड नोट की गहराई से जांच की जा रही है और मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

183/6

20.0

Delhi Capitals are 183 for 6

RR 9.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!