Ghazipur News: मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह नहीं हुए आमने-सामने, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jan, 2023 02:17 PM

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ) में आज मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पेशी होनी थी, लेकिन...
Ghazipur News (आरिफ वारसी): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ) में आज मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पेशी होनी थी, लेकिन मुख्तार अंसारी गाजीपुर नहीं पहुंचे हैं और उनके बांदा जेल से निकलने की कोई सूचना भी नहीं है। इसलिए कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 10 जनवरी तय कर दी है। हालांकि उसरी कांड के गवाह तौकीर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है।
ये भी पढ़े...
- New Year पर शराब बिक्री का टूटा रिकॉर्ड: आबकारी विभाग हुआ मालामाल, पियक्कड़ों ने 9 करोड़ की पी डाली शराब!
- प्रियंका ने राहुल गांधी का किया स्वागत, बीजेपी पर बोलीं जुबानी हमला
जानिए, किस मामले में है मुख्तार अंसारी पर केस दर्ज?
बता दें 15 जुलाई 2001 को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें मुख्तार के ड्राइवर और गनर की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था। जिसमें आज (मंगलवार) मुख्तार को फिजिकल उपस्थित होने का आदेश MP/MLA कोर्ट ने दिया था। क्योंकि मुख्तार अंसारी आज कोर्ट में पेश नहीं हुए है इसलिए कोर्ट ने पेशी को आने वाली 10 जनवरी तक टाल दिया है। हालांकि उसरी कांड के गवाह तौकीर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है, जिसमें गवाह ने मुख्य अभियुक्त को पहचाने जाने की बात कहीं है।

ये भी पढ़े...
- Prayagraj News: फिरोज के बाद अब गायब हुआ 'Momo' नामक DOG, ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम
- 'Bharat Jodo Yatra' के स्वागत में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, आज रात Baghpat के मवीकला में ही रुकेंगे Rahul Gandhi
- Azam Khan की जेब हुई ढीली, Court में जमा करना पड़ा 15000 रुपए का हर्जाना
जनवरी की 10 तारीख को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें कि आज मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह को कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला था, बावजूद इसके आज अंसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए लेकिन इस मामले के गवाह का बयान दर्ज कर लिया गया है। अब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जनवरी की 10 तारीख तक टाल दी है।