New Year पर शराब बिक्री का टूटा रिकॉर्ड: आबकारी विभाग हुआ मालामाल, पियक्कड़ों ने 9 करोड़ की पी डाली शराब!

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2023 01:27 PM

new year excise department became rich drunkards drank liquor worth 9 crores

New Year नए साल की पूर्व संध्या से लेकर दो जनवरी तक लोगों ने न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जश्न मनाया। कुछ पाटियों में शराब परोसी ना जाय तो यह संभव नहीं है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ना लाजमी है। ऐसे में नोएडा शहर भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाला...

नोएडा: नए साल की पूर्व संध्या से लेकर दो जनवरी तक लोगों ने न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जश्न मनाया। कुछ पाटियों में शराब परोसी ना जाय तो यह संभव नहीं है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ना लाजमी है। ऐसे में नोएडा शहर भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाला है। आबकारी विभाग की मानें तो नोएडा शहर में इस बार नये साल (2023 ) पर शराब की विक्री बढ़ी है, जिस वजह से  राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2022 को सिर्फ शहरवासी 9 करोड़ की शराब खरीदी है, जिसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है। दिसंबर, 2022 की बात करें तो करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना की पाबंदियां की वजह से लोग पार्टी नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार लोगों को पूरी आजादी थी जिस वजह से शराब की बिक्री बढ़ी है।

PunjabKesari

आबकारी आयुक्त आर.बी सिंह ने बताया कि शहर में 98 बार लाइसेंस, 82 के करीब ओकेशनल लाइसेंस, 140 फॉरेन लिकर, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देशी शॉप और 15 प्रीमियम रिटेल टेंडर की शॉप्स हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2022 में कुल 139.6 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है. पिछले साल के मुकाबले 23 फीसद लिकर की बिक्री ज्यादा हुई है। बिक्री से आबकारी विभाग की बल्ले बल्ले हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में शराब की तकरीबन 550 दुकाने हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि नोएडा से सटे दिल्ली में भी क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर नए साल की पूर्व संध्या तक 218 करोड़ रुपये से अधिक की एक करोड़ से अधिक शराब की बोतलें खरीदीं। आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं, जो करीब 45.28 करोड़ रुपये की थीं। उन्होंने बताया कि 24 से 31 दिसंबर तक दिल्ली में विभिन्न प्रकार की शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की थीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में दिल्ली में 13.8 लाख शराब की बोतलों की औसत बिक्री हुई थी, जो पिछले तीन वर्षों में साल के अंत में हुई सबसे अधिक बिक्री है।

दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में दिल्ली में 2019 में 12.55 लाख, 2020 में 12.95 लाख और 2021 में 12.52 लाख और 2022 में 13.77 लाख शराब की बोतलें बिकीं। वर्तमान में, दिल्ली सरकार के चार उपक्रमों द्वारा संचालित लगभग 550 शराब की दुकानों के माध्यम से शहर में शराब बेची जा रही है। शहर में 900 से अधिक होटल, पब और रेस्तरां के ‘बार' में भी शराब मिलती है।

आबकारी विभाग ने रिकॉर्ड बिक्री के साथ 2022 का अंत किया। हालांकि गत वर्ष उसके लिए काफी चुनौतियों भरा रहा था जिसमें आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच शामिल है। इस नीति को दिल्ली सरकार वापस ले चुकी है। त्योहारों पर अक्सर आबकारी विभाग को अच्छा राजस्व मिलता है। अक्टूबर 2022 में दिवाली के दौरान दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से अधिक की 48 लाख से अधिक बोतलें बिकीं थीं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 दिसंबर 2022 को शहर में 28.8 करोड़ रुपये की 14.7 लाख बोतलें बेची गईं। हाल ही में 27 दिसंबर को दिल्ली में सबसे कम शराब की बोतलें बिकीं, तब 19.3 करोड़ रुपये की 11 लाख से कम बोतलें बिकी थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!