इधर देखो, मेरे बड़े भाई... तुम पर गर्व है, तुम योद्धा हो', राहुल के स्वागत में प्रियंका का बीजेपी पर तंज
Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2023 02:43 PM

priyanka कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra)मंगलवार को सुबह दिल्ली से उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के लिए रवाना हो गई। यात्रा से ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोनी बार्डर से लोगों को अपना संदेश दिया।
गाजियाबाद: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को सुबह दिल्ली से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए रवाना हो गई। यात्रा से ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोनी बार्डर पर राहुल गांधी का स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लोगों कोअपना संदेश दिया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप साथ आएं प्रेम व प्रगति के लिए दो कदम साथ चलें।

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं , युवाओं को उनके हक अधिकार को दिला सांस लेगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा का मकसद लोगों से सीधा संवाद किया जा सके। मजबूत होने के लिए आप को एक होना होगा। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से होकर गुजरेगी।

गौरतलब है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और गत 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी। नौ दिनों के विराम के बाद आज यह फिर से आरंभ हुई है और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर जाएगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोमवार को बताया था कि उत्तर प्रदेश में यह यात्रा पांच जनवरी तक रहेगी। छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। वेणुगोपाल के अनुसार, 20 जनवरी को यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे और वहीं इस यात्रा का समापन होगा।
ये भी पढ़ें दिल्ली से Uttar Pradesh की ओर रवाना हुई ‘Bharat Jodo Yatra', राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक हैं शामिल
Related Story

UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस: 6 IAS अफसर इधर से उधर, संयुक्ता समद्दार को मिला अहम रोल

'हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है...पराक्रमों विजयते', भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आया विपक्ष...

UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस... अयोध्या से गोरखपुर तक IPS अफसरों का बड़ा फेरबदल, देखिए कौन कहां...

मुझे योगी से मिलने की जरूरत नहीं, न ही मेरा मन: बृजभूषण शरण सिंह

तू मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा... प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर युवती पर फेंका...

अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा- ब्राह्मण समाज को राजनीतिक खतरा ... दमनात्मक कार्रवाई करती हैं सरकार

'भाजपा लगातार प्रोपेगेंडा पर काम कर रही, सरकार ने शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप को बढ़ा दिया',...

आकाश आनंद का बचाव या पुरानी भड़ास! बीजेपी, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर भड़कीं मायावती

'शर्म करो अखिलेश यादव...' शुभम द्विवेदी मामले पर बीजेपी का वार, लगाया पोस्टर

अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब की आधी तस्वीर पर भड़की बीजेपी, मिर्जापुर में जोरदार प्रदर्शन; बताया...