Viral MMS Video: 19 मिनट वाली MMS में असली लड़की कौन ? अब सामने आई इन्फ्लुएंसर...बताई कैसे बनी शिकार

Edited By Imran,Updated: 02 Dec, 2025 12:41 PM

who is the real girl in the 19 minute mms

Sweet Jannat New MMS Viral: पिछले माह यानी कि नवंबर के महीने में लगातार MMS वायरल होने की खबर देश के कोने -कोने से आई है। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा है 19 मिनट 34 सेकंड वाली वीडियो की।

Sweet Jannat New MMS Viral: पिछले माह यानी कि नवंबर के महीने में लगातार MMS वायरल होने की खबर देश के कोने -कोने से आई है। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा है 19 मिनट 34 सेकंड वाली वीडियो की। आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की बाते जा रही है, सोशल मीडिया पर अलग-अलग रील बन रहे हैं। कोई लिंक मागं रहा तो वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर रहा है। इसी बीच मेघालय की एक मासूम इंफ्लुएंसर को ट्रोलिंग का शिकार बन गई। कई लोगों ने उसका फोटो लगाकर वायरल कर दिया। एक फर्जी सुसाइड वीडियो भी घूम रहा है, जो पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।

वायरल MMS का क्या है सच्चाई?
आपको बता दें कि यह वीडियो एक युवा कपल का इंटिमेट मोमेंट दिखाता है, जो तेजी से फैल गया। कुछ का मानना है कि यह असली प्राइवेट क्लिप है, तो कुछ इसे AI-जनरेटेड डीपफेक बता रहे हैं। अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कपल की पहचान अज्ञात बनी हुई है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने बिना सोचे-समझे रैंडम इंफ्लुएंसर्स को टारगेट करना शुरू कर दिया। इससे पहले भी बंगाली क्रिएटर्स सोफिक SK और सोनाली का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो चुका था, जो इसी तरह की अफवाहों का शिकार बना।

स्वीट जन्नत फंस गई गलतफहमी के जाल में
मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली इंफ्लुएंसर स्वीट जन्नत (@sweet_zannat_12374) इसका सबसे बड़ा शिकार बनीं। उनके 3.5 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर अचानक मैसेजेस की बाढ़ आ गई – लोग पूछ रहे थे, "क्या यह तुम्हारा वीडियो है?" जन्नत, जो डेली लाइफ वीडियोज शेयर करती हैं, ने साफ किया कि वीडियो में दिख रही लड़की उनसे बिल्कुल अलग है। एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हैलो गाइज, पहले मुझे अच्छे से देखो, अब इस वीडियो वाली लड़की को देखो। कहीं से भी मैं वैसी लग रही हूं? ये AI डीपफेक है!"

इन्फ्लुएंसर ने कहा कि वायरल हुआ वीडियो झूठा है और उससे उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे “गलत तरीके से जोड़ा गया फर्जी कंटेंट” बताया। स्वीट जन्नत के अनुसार, इस अफवाह ने न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा प्रभावित की, बल्कि उनके परिवार के लिए भी तनाव का कारण बनी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!