सांसद अनुप्रिया पटेल ने की पदाधिकारियों से मुलाकात, लिया ये संकल्प

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Nov, 2020 10:02 AM

mp anupriya patel met officials took this pledge

अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं सांसद अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में चौरसिया महासभा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सभी नए सदस्यों ने पटेल के नेतृत्व में वंचितों, पिछड़ों, दलित, किसानों की...

लखनऊः अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं सांसद अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में चौरसिया महासभा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सभी नए सदस्यों ने पटेल के नेतृत्व में वंचितों, पिछड़ों, दलित, किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली अपना दल (एस) की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मिर्जापुर की सांसद ने विभिन्न हिस्सों से आए पदाधिकारियों से मुलाकात की और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने त्यौहारों एवं सर्दियों के मौसम में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। पटेल ने कहा कि जब तक वैक्सीन न आ जाए, तब तक कोरोना से बचाव हेतु ‘‘दो गज की दूरी- मास्क है। जरूरी एवं 20 सेकेंड तक बार-बार हाथ धोने'' जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना जरूरी है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!