CM Yogi का प्रदेशवासियों के लिए बड़ा तोहफा, UP के सभी 75 जिलों में एक साथ शुरू हुई ये सुविधा, महिलाओं और बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री!

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Sep, 2025 04:03 PM

more than 20 000 health camps have been started in up

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 20 दजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं .....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 20 दजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का भी आगाज़ किया जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। 

महिलाओं और बच्चों पर होगा विशेष ध्यान 
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से सभी 75 जिलों में व्यापक स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।” 

75 जिलों में एक साथ 20,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर
आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा, “आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्ट फोन देकर किया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें।” बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की, जहां रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन व सर्वाइकल कैंसर, रक्त की कमी और टीबी की निशुल्क जांच होगी। 

एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया - सीएम योगी 
उन्होंने कहा, “यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जागरूकता पर केंद्रित है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूहों के साथ एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए पोषण मिशन और टीबी उन्मूलन अभियान शुरू किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!