चार पैर वाली 'रानी' बिटिया : यूट्यूब से लाखों की कमाई करती है बंदरिया, इंसानों की हर एक्टिविटी में माहिर!

Edited By Purnima Singh,Updated: 31 Dec, 2024 02:06 PM

monkey is expert in every human activity from washing utensils to cooking

यूपी के रायबरेली में एक रानी नाम की बंदरिया उस समय चर्चा में आ गई जब सोशल मीडिया पर उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखकर उसकी सराहना हो रही है। बंदरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी वीडियो देखा, हर कोई उसके कार्यों से...

रायबरेली (शिवकेश सोनी) : यूपी के रायबरेली में एक रानी नाम की बंदरिया उस समय चर्चा में आ गई जब सोशल मीडिया पर उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखकर उसकी सराहना हो रही है। बंदरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी वीडियो देखा, हर कोई उसके कार्यों से हैरान है। वायरल वीडियो में बंदरिया महिलाओं की तरह घर का पूरा काम करती नजर आ रही है। 

महिलाओं की तरह रसोई के हर काम में माहिर 
आपको बता दे कि पूरी जानकारी पर पता चला कि यह बंदरिया रायबरेली जिले के खागीपुर संडवा गांव में आकाश नामक युवक के घर रहती है। जोकि इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। तस्वीरों में देखकर आप अंदाज लगा सकते है कि बंदरिया रानी को न केवल बर्तन साफ करना, बल्कि सिलबट्टे में मसाला पीसना,  खाना बनाने के साथ गोल गोल रोटी बेलने में महारत हासिल है। महिलाओं जैसी इस बंदरिया की एक्टिविटी की सभी तारीफ कर रहे हैं।

बंदरिया रानी और आकाश की दोस्ती भी चर्चा में
रानी बंदरिया की अनोखी दोस्ती आकाश के साथ भी चर्चा में बनी हुई है। दोनों के बीच की गहरी दोस्ती व उनकी जोड़ी ने सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट बटोरी है। लोग इनकी दोस्ती को खूब पसंद कर रहे हैं। इंसान और जानवर के इस प्यार की मिसाल कोई नई नहीं है। इससे पहले भी अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थी। 

गांव वालों ने रखा 'रानी' नाम 
रानी आकाश कुमार के यहां लगभग 8 सालों से रह रही है। इंसानों जैसी हरकतें और घर के सभी काम करने की शैली से वह पूरे गांव की चहेती बन गई। गांव वालों ने मिलकर उसका नाम रानी रख दिया। रानी वैसे तो आकाश के घर पर रहती है, लेकिन जब मन होता है तो गांव के किसी भी व्यक्ति के घर जाकर अपना आशियाना बना लेती है। गांव के लोग भी रानी को खूब प्यार दुलार करते हैं।

यूट्यूब से लाखों की कमाई करती है 'रानी' 
बता दें कि रानी अपने मालिक आकाश को यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये कमा कर दे चुकी है। आकाश की माने तो वह यूट्यूब के माध्यम से रानी की वीडियो के जरिए अब तक लगभग 15 लाख रुपए कमा चुके हैं। रानी आकाश के लिए सोने की मुर्गी से कम नहीं है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!