Lucknow Mock Drill: भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन… जमीन पर लेट गए लोग; यूपी DGP बोले- कल पूरे यूपी में होगी मॉक ड्रिल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 May, 2025 03:03 PM

mock drill siren of indo pak war sounded people lay down on the ground

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर लखनऊ में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास लखनऊ के पुलिस लाइंस में किया गया, जिसमें सायरन बजते ही लोग तुरंत फर्श पर लेट गए और दोनों...

Lucknow News, (सत्येंद्र सिंह): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर लखनऊ में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास लखनऊ के पुलिस लाइंस में किया गया, जिसमें सायरन बजते ही लोग तुरंत फर्श पर लेट गए और दोनों हाथों से कान ढक लिए। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों को यह सिखाना था कि युद्ध या आतंकी हमले की स्थिति में किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।
PunjabKesari
आग लगने पर उसे बुझाने की विधि सिखाई
ड्रिल के दौरान गोलीबारी, विस्फोट और आग लगने जैसी घटनाओं के बीच सुरक्षित रहने की रणनीति पर प्रशिक्षकों ने जानकारी दी। ड्रिल में हिस्सा लेने वाले सिविलियंस को यह भी सिखाया गया कि घायल लोगों को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए और उन्हें सुरक्षित तरीके से अस्पताल तक कैसे पहुँचाया जाए। आग लगने पर उसे बुझाने की विधि और घायलों को विस्फोटों के बीच से सुरक्षित निकालने के उपाय भी सिखाए गए।
PunjabKesari
सुरक्षा को देखते हुए पूरे यूपी में मॉक ड्रिल: DGP
गौरतलब है कि देश में इस प्रकार की मॉक ड्रिल पिछली बार 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय हुई थी। यूपी डीजीपी ने जानकारी दी है कि कल यानि 7 मार्च को 19 जिलों के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो हमें मंत्रालय से निर्देश थे उनमें 19 जिले हैं लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पूरे यूपी में मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया गया है।
PunjabKesari
7 मई को देशभर में आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल के लिए रिहर्सल के तहत लखनऊ की पुलिस लाइन में एयर रेड सायरन परीक्षण किया जा रहा है। यह पहल सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी आपातकालीन परिस्थितियों में सजग और सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!