बाढ़ के दौरे पर निकले विधायक के स्टीमर का तेल हुआ बीच गंगा में खत्म, कहा- मारने की थी साजिश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Sep, 2019 11:56 AM

mla s steamer oil run out in flood ends in ganges

मिर्जापुर में गंगा में आई बाढ़ से घिरे लोगों का हाल जानने पहुंचे बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गए। दरअसल, वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे। उसका तेल बीच गंगा में पहुंचकर खत्म हो गया...

मिर्जापुरः मिर्जापुर में गंगा में आई बाढ़ से घिरे लोगों का हाल जानने पहुंचे बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा खुद ही मुश्किलों में घिर गए। दरअसल, वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे। उसका तेल बीच गंगा में पहुंचकर खत्म हो गया।
PunjabKesari
हालात यह थी बाढ़ के बीच गंगा में विधायक अपने सुरक्षा कर्मी और नायाब तहसीलदार सदर के साथ घंटों फसे रहे। कई घंटों के बाद एक स्टीमर से तेल लेकर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुचे।

इस बारे में बीजेपी विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बाढ़ क्षेत्र का दौरा करना था। जिसके चलते निरीक्षण के दौरान लाइफ जैकेट और स्टीमर की आवश्यकता थी, लेकिन डीएम ने उन्हें सिर्फ स्टीमर ही मुहैया कराया। उसका भी तेल बीच बाढ़ में जाकर खत्म हो गया। विधायक ने जिला पंचायत के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले लें।

वहीं इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली एक तरफ जहां स्टीमर में तेल नही था। तो वही विधायक सहित सभी बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले भेजा गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!