नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, बोला था- तुझे मैं जूते से मारूंगा, याद रखना

Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 01:30 PM

misbehavior with sp leader by so called bjp leader

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता को पुलिस ने शिकायत के बाद हिरासत में लिया है। सपाइयों के हंगामे के बाद पुलिस...

Kanpur Audio Case : उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता को पुलिस ने शिकायत के बाद हिरासत में लिया है। सपाइयों के हंगामे के बाद पुलिस एक्शन में आई थी। पुलिस ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करने के लिए 8-10 जगह छापे मारे थे। 

क्या है मामला 
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी की तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा से बहस के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तथाकथित भाजपाई ने ये दूसरी बार महिला विधायक का अपमान किया है। वायरल ऑडियो की बातचीत में भाजपा नेता नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात करता सुनाई दे रहा है।

महिला विधायकों के सम्मेलन वाले दिन से वायरल हुआ ऑडियो 
जन प्रतिनिधि से असंसदीय भाषा में बात करने का यह दूसरा ऑडियो है। इससे पहले भी एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें भाजपा नेता नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की थी। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं इस मामले पर सपाइयों का कहना है कि जिस दिन कानपुर में महिला विधायकों का सम्मेलन हो रहा था और महिला सम्मान की बात हो रही थी, उसी दिन यह ऑडियो वायरल हुए हैं।

बातचीत में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल
ऑडियो में धीरज चड्ढा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी अभद्र टिप्पणी की है। साथ ही विधायक नसीम से बातचीत में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। ऑडियो में वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने की बात की गई। जिसके बाद अलाव को मुद्दा बना कर सपा विधायक से बदसलूकी की गई। 

अलाव नहीं जलवा रही...तुम्हें पीटूंगा; नसीम का जवाब- तुम्हारी चिता न जलवा दूं
खुद को भाजपा नेता कहने वाले धीरज चड्ढा और विधायक के बीच बातचीत के ऑडियो में अलाव जवलाने को लेकर की गई अभद्रता का नसीम ने पलटवार किया। जब भाजपा नेता कहते हैं कि अलाव नहीं जलवा रही...तुम्हें पीटूंगा, इस पर नसीम ने  जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारी चिता न जलवा दूं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!