यूपी में फिर से आंधी-तूफान आने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 May, 2018 12:15 PM

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 2 मई को आए आंधी तूफान ने लोगों का जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। इस भयानक तूफान के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि के कारण 75 से ज्यादा लोग अप...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 2 मई को आए आंधी तूफान ने लोगों का जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। इस भयानक तूफान के साथ आई बारिश और ओलावृष्टि के कारण 75 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 91 लोग घायल हैं। इतनी जान और मालहानि होने के बाद फिर से मौसम विभाग ने एक बुरी खबर दे दी है।
PunjabKesari
अभी खतरा टला नहीं है
दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी खतरा टला नहीं है। शनिवार यानी 5 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में धूल भरी आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सभी जिलों के डीएम को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।
PunjabKesari
तूफान करीब साढ़े आठ घंटे तक बरपाएगा कहर
मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान करीब साढ़े आठ घंटे तक रह सकता है और इससे भारी नुकसान की आशंकाएं भी नजर आ रही हैं। इस लिए इससे अलर्ट रहें और बचाव के लिए तैयार रहें।
PunjabKesari
इन जिलों में हाई अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अम्बेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, नोएडा, एटा, महामायानगर, मथुरा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत में आंधी, ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!