Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Feb, 2024 12:04 PM
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के वना गांव में मंगलवार को दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। जहां एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को...
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के वना गांव में मंगलवार को दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। जहां एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई।
टायर फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 2 लोगों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिन निकलते ही बॉयलर फटने की आवाज से आसपास का इलाका दहल उठा। फैक्ट्री में सुबह मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में मेरठ के मवाना क्षेत्र के किशोरी पुर गांव निवासी 2 मजदूरों की मौत हो गई है और 2 की हालत गंभीर है। ये फैक्ट्री अमित ठाकुर की बताई जा रही है जो यहीं का निवासी है। हादसे का पता लगते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री में बॉयल फटा है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 हालत गंभीर है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और राहत व बचाव कार्य चल रहा है।