Edited By Ramkesh,Updated: 28 Oct, 2025 01:51 PM

BSP Supremo Mayawati उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी के पूर्व विधायक के विवादित बयान को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के...
BSP Supremo Mayawati: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी के पूर्व विधायक के विवादित बयान को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखंड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरारती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति-निन्दनीय।
उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और खतरा हैं। इन्हें शह व संरक्षण देने के बजाय सरकार राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में कार्य होगा।
गौरतलब है कि डोमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है। वीडियो वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ विवादित बयान दें रहे हैं जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। हालांकि इस बयान पर अभी तक न ही भाजपा की तरफ से कोई बयान आया है न ही पूर्व विधायक ने ही कोई सफाई दी है।