Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 11:00 AM

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और दुनिया भर से लोग यहां रंगों में रंगने के लिए आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। एक फरमान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ब्रज की होली में...
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और दुनिया भर से लोग यहां रंगों में रंगने के लिए आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। एक फरमान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ब्रज की होली में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होगी। इस फरमान के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और मुसलमानों में इस पर गुस्सा देखा जा रहा है।
मथुरा में होली को लेकर मौलाना कौसर हयात खान का बड़ा बयान
मिली जानकारी के मुताबिक, इसी संदर्भ में मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान ने बरसाना होली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुस्से में आकर हिंदुओं को चेतावनी दी है। मौलाना ने कहा कि महाकुंभ के बाद अब बरसाना होली मेले में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा, "महाकुंभ के बाद अब ये फरमान जारी किया गया है। जिस तरह से इन लोगों ने नफरत का इजहार किया, खुद ऊपर वाले ने उनका जवाब दिया।
जानिए, और क्या बोले मौलाना कौसर हयात खान?
मौलाना ने आगे कहा कि जैसा पहले हिमाचल प्रदेश में त्रासदी आई थी, वहां मुसलमानों ने हिंदुओं की मदद की थी। उसी तरह जब कुम्भ में भगदड़ मची, तो मुसलमानों ने सबसे ज्यादा मदद की। वे लोग जो मुसलमानों और मस्जिदों से नफरत करते हैं, वही लोग मुसलमानों की मस्जिदों में पनाह लेने पहुंचे। मुसलमानों ने उन्हें खाना खिलाया, पानी पिलाया और ओढ़ने के लिए चादरें दीं। मौलाना ने इस पर जोर देते हुए कहा कि मुसलमानों ने कभी नहीं कहा कि वे कुम्भ या बरसाना में जाएंगे, लेकिन जब जरूरत पड़ी, तो मुसलमान ही सबसे पहले मदद के लिए सामने आए। इन लोगों ने जो नफरत फैलाई, उनका जवाब खुद अल्लाह ने दिया है। ऐसे लोगों की मदद न तो सरकार ने की और न ही पुलिस ने। मुसलमानों ने ही उनकी मदद की।
मौलाना कौसर हयात खान ने यह भी कहा कि यह सब नफरत फैलाने वाले लोग खुद शर्मिंदा हुए हैं और अल्लाह ने उन्हें जलील किया है। उनका कहना था कि इस तरह की नफरत फैलाने वालों को चाहिए कि वे अपनी हरकतों पर नियंत्रण रखें।