Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Jun, 2025 02:34 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने एक मुस्लिम धर्मगुरु का आधार कार्ड चेक करते हुए पाकिस्तानी कहकर दरांती से हमला कर दिया.....
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने एक मुस्लिम धर्मगुरु का आधार कार्ड चेक करते हुए पाकिस्तानी कहकर दरांती से हमला कर दिया। फिर गर्दन काटने की धमकी भी दी। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बपारसी के चौराहे पर ग्रामीणों को अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
तफ्सील से जानें पूरी घटना
पूरा मामला जिले के सरधना थाना क्षेत्र के मुल्हेड़ा-बपारसी मार्ग का है। आलमगीर पुत्र सलीम निवासी पांचली बुजुर्ग मुजफ्फरनगर के गांव नंगला-भनवाड़ा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। तभी एक सुनसान नलकूप के पास पहुंचते ही तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। बाइक की चाबी छीनकर आरोपी युवकों ने उनका नाम पूछकर आधार कार्ड चेक किया। उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए मारपीट की और नलकूप के कमरे में ले जाकर धमकी देते हुए दरांती से गर्दन काटने का प्रयास किया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और ग्रामीणों को आपबीती बताई। तब तक आरोपी युवक पीड़ित की बाइक लेकर वहीं पहुंच गए और दोबारा हमला करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आरोपियों का घेराव कर लिया।
मदरसे के टीचर हैं पीड़ित मौलाना
मौलाना पर जानलेवा हमले की सूचना पर पांचली बुजुर्ग के काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान पति मसरूफ अहमद ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही थाने में तहरीर भी दी। वहीं, मामला मौलाना से जुड़ा होने पर तनाव की स्थिति बन गई। बता दें कि पीड़ित मौलाना आलमगीर जामिया हुसैनिया बैतूल उलूम मदरसे में टीचर हैं।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस मामले को लेकर सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।