Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 May, 2023 11:43 AM

यूपी के मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां तेज रफ्तार ईको कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार मे फंसे ....
मथुरा, Mathura Accident: यूपी के मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां तेज रफ्तार ईको कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार मे फंसे शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसा थाना राया क्षेत्र के गांव पिलखुनि के पास का है। सभी लोग महावन तहसील के बलदेव से मथुरा आ रहे थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान अंकित पुत्र पवन कुमार, अचल पुत्र पैमा, आकाश पुत्र ओमवीर, योगेश पुत्र भरी सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहाचन भरत उर्फ रॉकी पुत्र शैलेंद्र के रूप में की है।