''इन 5 तरीकों से बनाओ पॉर्न वीडियो...न्यूड फोटो भी भेजो'', अननोन नंबर से आया मैसेज, लड़की से करने लगा गंदी-गंदी डिमांड, नहीं मानी तो कर दिया ये कांड

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2025 12:03 PM

make porn videos using these 5 methods

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की को एक अननोन नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आता है, जिसमें एक अश्लील वीडियो...

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की को एक अननोन नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आता है, जिसमें एक अश्लील वीडियो था। वीडियो भेजने वाले युवक ने लड़की से गंदी बातें करनी शुरू कर दी। वो लड़की से उसकी न्यूड फोटो मांगने लगा और कहने लगा कि वो अलग-अलग तरीके से पॉर्न वीडियो बनाकर भेजे। लेकिन, जब लड़की ने उसकी डिमांड मानने से इनकार कर दिया तो उसने उसे ये धमकी दे दी। 

लड़की से करता था था गंदी-गंदी डिमांड
जानकारी के मुताबिक, 30 नवंबर को लड़की को ये मैसेज आया था। उसने लड़की से अलग-अलग तरीकों से पॉर्न वीडियो वीडियो बनाकर भेजने की डिमांड की। इस घटिया मांग को लड़की ने ठुकरा दिया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा, मैं तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगा। वो बार-बार लड़की से सेक्सुअल फेवर की मांग भी कर रहा था। लेकिन, लड़की बार-बार उसकी मांगों को ठुकरा रही थी। 

मांग पूरी न होने पर किया ये कांड 
लड़की जब उसकी मांगों को बार-बार ठुकरा रही थी तो उसने धमकी दी और कहा कि ''मेरे पास तुम्हारी मॉर्फ्ड तस्वीरें हैं. मैं इसे तुम्हारे घर वालों और दोस्तों को भेज बदनाम कर दूंगा।'' इसके बाद उसने एक दिसंबर लड़की के अश्लील मॉर्फ्ड वीडियो और फोटो उसके जानने वालों को भेज दिए. लड़की ने बताया कि 28 नवंबर को भी टेलीग्राम पर युवक ने यही मांग उससे की थी। खुद की बदनामी होता देखा लड़की ने 1 दिसंबर की रात एसीपी सईद करीम से मुलाकात की। उसने पूरा केस बताया और मदद की मांग की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और   एक चौंकाने वाला खुलासा किया। 

कौन है आरोपी? 
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कोई और नहीं युवती का पुराना परिचित है। उसका नाम शिशिर भारद्वाज है। जब युवक की हकीकत सामने आई तो लड़की भी दंग रह गई। वो इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रही थी कि उसके जीवन को बर्बाद करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका परिचित ही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!