उन्नाव में बड़ा हादसा: ओवरटेक में पलटी SUV के उड़े परखच्चे, 5 की दर्दनाक मौत; एक की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jul, 2024 04:00 AM

major accident in unnao suv overturned while overtaking 5 died tragically

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्‍कार्पियों के पलट जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्‍कार्पियों के पलट जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
5 दोस्तों की दर्दनाक मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि शाम छह बजे बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से फैजाबाद जा रही स्कार्पियो कार किमी संख्या 236 के पास पलट गयी। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गये। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया जहां से सभी को बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत नाजुक बनी है।
PunjabKesari
दिल्ली से अयोध्या लौट रही थी SUV
बता दें कि अयोध्या जिले के थाना मयाबाजार के विलासपुर निवासी अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका एक मकान दिल्ली में भी है। वहां परिवार के ही कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार को वह पड़ोसी वैभव पांडेय (35), अनुज पांडेय (40), मनोज सिंह (45) पुत्र समरबहादुर, चालक आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाईलाल और बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के गांव रजवापुर निवासी दोस्त महेंद्र (38) पुत्र राजकुमार सिंह के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली गए थे। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक्सप्रेसवे के रास्ते अयोध्या लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी वैभव चला रहा था।

ओवरटेक के चलते हुआ हादसा
बांगरमऊ कोतवाली के फतेहपुर खालसा गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ओवरटेक के चलते पलट गई। जिस समय हादसा हुआ बारिश भी हो रही थी। रफ्तार तेज होने से ब्रेक लगाने पर गाड़ी करीब पांच मीटर तक घिसटने के बाद कई बार पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी भेजा जहां, डॉक्टर ने वैभव, मनोज और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। महेंद्र, आशीष और अनुज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर महेंद्र और अनुज को भी मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आशीष का इलाज चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!