महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ में 'नींबू के पेड़' के पास में दी जाएगी भू समाधि, सुसाइड नोट में बताई अंतिम इच्छा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Sep, 2021 12:04 PM

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhaada Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के सुसाइड करने पर पूरे देश के साधों संतों में शोक की लहर है। बुधवार एसआरएन हॉस्पिटल (SRN Hospital) में 5 डॉ...

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhaada Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के सुसाइड करने पर पूरे देश के साधों संतों में शोक की लहर है। बुधवार एसआरएन हॉस्पिटल (SRN Hospital) में 5 डॉक्टरों ने महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम (postmortem) किया।
PunjabKesari
वहीं अब मठ बाघंबरी गद्दी (Math Baghambari Gaddi) में उनको भू-समाधि (mausoleum) देने की तैयारी चल रही है। बाघम्बरी मठ के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि उनकी समाधि नींबू के पेड़े के पास बनाई जाए। 
PunjabKesari
जिसके चलते ठीक उसी जगह पर मजदूर महंत नरेंद्र गिरि की समाधि बना रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अमला भी मौके पर तैयारियों का जायाज ले रहा है। वहीं नरेंद्र गिरि को संगम में स्नान कराने के बाद मठ बाघंबरी गद्दी में उन्हें भू-समाधि दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 12 बजे उन्हें भू-समाधि दे दी जाएगी। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!