Kaushambi: फौजी के घर में शातिर चोरों ने लगायी सेंध, नगदी सहित 10 लाख के आभूषण पर हाथ साफ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Nov, 2022 11:08 PM

kaushambi vicious thieves made a dent in the soldier s house

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में शातिर चोरों ने फौजी के घर में सेंधमारी कर ढाई लाख रूपये की नगदी और दस लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में शातिर चोरों ने फौजी के घर में सेंधमारी कर ढाई लाख रूपये की नगदी और दस लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।       

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिराथू कस्बा के पावर हाउस रोड परसीपुर मोहल्ले निवासी राजेंद्र कुमार सेना मे पंजाब में तैनात है। फौजी के नवनिर्मित मकान में पत्नी राजकुमारी बच्चों के संग रहती थी। बच्चे प्रयागराज में पढ़ने लगे तो वह कैंट इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी और कभी-कभार सिराथू अपने मकान के देखने के लिए आती थी।       

उन्होने बताया कि मकान की रेकी कर शातिर चोरों ने सोमवार और मंगलवार की रात सेंधमारी की और लोहे की अलमारी का लॉक तोड़कर ढाई लाख रूपये की नगदी, आठ तोला सोना एवं डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। आज दोपहर बाद पड़ोसियों ने बाहर का ताला टूटा हुआ देख राजकुमारी को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!