कानपुर ब्लास्ट: दो स्कूटी हुई तबाह, खिलौने की दुकान तहस-नहस, चीखते रहे घायल; हादसे ने मचा दिया कोहराम!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Oct, 2025 07:59 AM

kanpur scooty blast toy shop destroyed injured scream in pain

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार शाम मेस्टन रोड पर एक तेज धमाका हुआ। यह धमाका सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि पास की एक दुकान का सामान बाहर गिर गया। धमाके से...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार शाम मेस्टन रोड पर एक तेज धमाका हुआ। यह धमाका सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि पास की एक दुकान का सामान बाहर गिर गया। धमाके से खिलौनों की दुकान पूरी तरह टूट-फूट गई और सड़क पर खिलौने बिखर गए।

धमाके की ताकत और नुकसान
धमाके की आवाज एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके में कुल आठ लोग घायल हुए। जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 6 गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। धमाके की वजह से पास की मरकज मस्जिद की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं।

पुलिस और जांच टीम की तुरंत कार्रवाई
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट स्कूटी के आगे वाले हिस्से में हुआ है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि यह धमाका पटाखों के कारण हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई बड़ा विस्फोटक इस्तेमाल हुआ होता तो स्कूटी का पूरा आगे का हिस्सा उड़ जाता और आसपास की दीवारें भी टूट जातीं।

जांच में जुटी अलग-अलग एजेंसियां
यूपी एटीएस, बम निरोधक दस्ते (BDS) और फॉरेंसिक लैब (FSL) की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और धमाके के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के असली कारण का पता चल पाएगा।

पुलिस अधिकारी का बयान
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि यह धमाका शाम करीब 7:15 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और स्कूटी की पहचान कर ली गई है। अब उन लोगों से पूछताछ की जाएगी, जो इन स्कूटियों को चला रहे थे। उन्होंने साफ किया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा। इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद होगा।

सुरक्षा कड़ी, लोगों से सतर्क रहने की अपील
घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!