कानपुर: मौत के बाद भी नर्सिंग होम वसूलता रहा पैसा, परिजनों का आरोप जल्दी होश आ जाएगा कहकर वसूल लिए 12 लाख

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 May, 2023 08:23 PM

kanpur nursing home continues to collect money even after death

जिले के मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती एक 40 वर्षीय व्यक्ति की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मौत की बात को छुपा कर जीवित रहने की बात कहते हुए परिजनों से लाखों रुपए हड़प लिए। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल में...

कानपुर: जिले के मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती एक 40 वर्षीय व्यक्ति की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मौत की बात को छुपा कर जीवित रहने की बात कहते हुए परिजनों से लाखों रुपए हड़प लिए। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने गुंडई का परिचय देते हुए परिजनों को धमकाने का काम किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

 PunjabKesari

मधुराज नर्सिंग होम ने अच्छा इलाज होता है इसलिए किया था भर्ती
सरसोल के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजू सिंह दुर्घटना का शिकार हो गए थे। 11 तारीख को राजू को मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनका कहना था कि नर्सिंग होम में अच्छा इलाज होता है यही सोचकर बेटे को यहां भर्ती कराया था। ईलाज में लाखों रुपए लग गए लेकिन बेटे की जान नहीं बच सकी।

PunjabKesari

10 से 12 लाख रुपए अस्पताल वालों ने ले लिए, जान भी नहीं बची
वहीं मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 से 12 लाख रुपए अस्पताल वालों ने ले लिए और कहा कि जल्दी होश आ जाएगा। ये लोग होश आने की बात कहते रहे। पुष्पेंद्र का कहना था कि परसों से भाई से मिलने नहीं दिया और आज अचानक बताया कि उसकी मौत हो गई है। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने मारपीट और बदसलूकी भी की। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!