Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Nov, 2025 11:38 AM

सहारनपुर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सहारनपुर में एक बार फिर रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस मेले में नौकरी...
सहारनपुर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सहारनपुर में एक बार फिर रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस मेले में नौकरी का मौका पा सकते हैं। यह रोजगार मेला 21 नवंबर 2025 को दिल्ली रोड स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसका आयोजन सहारनपुर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
मेले में तीन बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा
इस बार इस मेले में तीन बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। जिनमें- श्रीराम पिस्टन, गाजियाबाद, टाटा मोटर्स, पंतनगर (उत्तराखंड), प्रणव विकास प्राइवेट लिमिटेड, पलवल (हरियाणा) कंपनियां है। इन कंपनियों के आने से युवाओं के लिए नौकरी पाने के अवसर बढ़ जाएंगे।
कौन से उम्मीदवार लें सकते है हिस्सा?
रोजगार मेले में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिनके पास 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक की योग्यता है। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। बस अपने जरूरी दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर पहुँचना होगा। बता दें कि इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में नौकरी के अवसर दिए जाते हैं। सहारनपुर और आसपास के क्षेत्र के छात्र इस मेले का लाभ उठा सकते हैं।