Edited By Umakant yadav,Updated: 22 Nov, 2020 12:49 PM

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के नेवढि़या इलाके के अटरिया गांव के पास आज दो मोटरसायकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसायकिल सवार होमगार्ड...
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के नेवढि़या इलाके के अटरिया गांव के पास आज दो मोटरसायकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसायकिल सवार होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने यहां कहा कि भाईलाल गौतम और धर्मेन्द्र गौतम शादी का निमंत्रण देने रविवार को जमालापुर से बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। बाबतपुर की तरफ से होमगार्ड रमाशंकर भी बाईक से आ रहा था। अटरिया गांव के पास दोनों बाइक सवारों में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निमंत्रण देने जा रहे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घायल होमगार्ड जवान को जिला अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया गया है।